नई दिल्ली, फरवरी 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को डीयू में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय हॉल में होगा। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 194 स्वर्ण एवं रजत पदक तथा अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रो. टुटेजा ने बताया कि स्नातक, परास्नातक के विद्यार्थियों को कुल 159 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...