नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। संविधान के मूल्यों और उसकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 'संविधान सप्ताह' की शुरुआत बुधवार से की गई। यह सप्ताह 26 नवंबर तक चलेगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक आदर्शों, नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक भागीदारी के महत्व को समझाना है। बुधवार को 150 वर्ष पूरे कर रहे 'वंदे मातरम्' के सम्मान में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संवैधानिक नैतिकता पर विचार-विमर्श हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...