नई दिल्ली, जुलाई 31 -- - फीस के स्लिप के साथ परिचय पत्र से होगा प्रवेश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) आज से अपना नया शैक्षणिक सत्र (2025-26) शुरू करने जा रहा है। इस नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक के बाद चौथे वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई का पहला दिन है। कॉलेजों ने नए सत्र के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीयू के कॉलेजों ने स्पष्ट किया है कि छात्र दाखिला की फीस की पर्ची और प्रामाणिक परिचय पत्र के साथ कक्षाओं में प्रवेश पा सकते हैं। यहीं कॉलेजों ने एकेडमिक कैलेंडर, कक्षाओं की जानकारी, टाइम टेबल, सुरक्षा संबंधी जानकारी,एंटी रैगिंग स्वॉड, आंतरिक शिकायत समिति सहित अन्य समितियों का भी गठन कर लिया है। छात्रों की सहूलियत का कॉलेज रख रहे पूरा ध्यान छात्रों को पहले दिन कॉलेज में किसी त...