नई दिल्ली, जुलाई 5 -- डीयू में शुरू होगा रेडियो जॉकी का कोर्स पढ़ाया जाएगा सिखों की शहादत का इतिहास नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्वत परिषद की बैठक में डीयू द्वारा ऑनलाइन कोर्स नियमित छात्रों को पढ़ाने सदस्यों ने विरोध किया। यही नहीं सभी शिक्षक संगठनों ने पुरजोर तरीके से इसे शिक्षकों के हितों की अनेदखी से जोड़ा और इस प्रस्ताव को वापस करने की मांग की। विद्वत परिषद के सदस्यों ने कहा कि मैसिव ऑनलाइन कोर्स (मूक) और स्वयं पोर्टल से पढ़ाई सीधे छात्रों के हितों से समझौता है। अकादमिक परिषद की बैठक में शामिल पूरक एजेंडा बिंदु 6.1.5 के प्रति सदस्यों ने एक स्वर में कड़ा विरोध जताया। इस एजेंडा बिंदु में नियमित स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में पांच प्रतिशत क्रेडिट स्वयं और मूक्स जैसे ऑनलाइन माध्यमों से अर्...