नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- पिछले अनुभवों से बहुत कुछ सीखा, आने वाले चुनाव में काम आएंगे इस बार के अनुभव: कुलपति प्रो. योगेश सिंह नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) -2025-26 सम्पन्न होने पर डूसू चुनाव समिति के समीक्षात्मक बैठक का आयोजन सोमवार को कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने डूसू चुनाव के सफल आयोजन के लिए डूसू चुनाव समिति और दिल्ली पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ओर से सकारात्मक सहयोग से चुनाव का सफल आयोजन हो पाया। कुलपति ने कहा कि हमने पिछले डूसू चुनाव के दौरान हुए अनुभवों से बहुत कुछ सीखा, इस बार के चुनाव के अनुभव आने वाले चुनाव के सफल आयोजन में काम आएंगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उनके अनुभव और स...