नई दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इस बार एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और खेल कोटे के तहत दाखिले को लेकर विश्वविद्यालय ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नियमों के अनुसार, अब बिना ट्रायल दिए और मान्य प्रमाणपत्र अपलोड किए किसी भी छात्र को दाखिले का मौका नहीं मिलेगा। दाखिला शाखा की तरफ से बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में ईसीए दाखिला समिति की संयोजक प्रोफेसर दीप्ति तनेजा और स्पोर्ट्स काउंसिल निदेशक प्रोफेसर अनिल कलकल ने छात्रों को जानकारी दी और बाद में उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि ईसीए और खेल कोटे से दाखिले के लिए ट्रायल अनिवार्य होंगे। छात्र एक साथ अधिकतम तीन खेल या ईसीए कैटेगिरी में आवेदन कर सकते हैं,...