नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डीयूएसयू) चुनावों में फीस बढ़ोतरी, हॉस्टल की कमी, महिलाओं की सुरक्षा और छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास जैसे मुद्दे सबसे आगे इस बार छात्र संगठन प्रमुखता से उठा रहे हैं। ज्ञात हो कि डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे। छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। एबीवीपी ने माय डीयू, माय मेनिफेस्टो अभियान चलाया है, जिसमें 20,000 से अधिक छात्रों से राय ली गई। उनका जोर हॉस्टल आवंटन प्रणाली, फीस नियंत्रण और हर कॉलेज में आंतरिक शिकायत समिति पर है। एनएसयूआई ने भी फीस बढ़ोतरी, हॉस्टल संकट और महिलाओं की सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए रियायती बस और मेट्रो पास जरूरी हैं। वाम गठबंधन एआईएसए-एसएफआई ने एसईसी और वीएसी कोर्स खत्म करने, फीस वापस ...