साहिबगंज, सितम्बर 24 -- साहिबगंज। रेल मंत्रालय की ओर से पूर्व रेलवे के मालदा रेल डिवीजन का डीआरयूसीसी सदस्य साहिबगंज के जदयू नेता सुनील कुमार सिन्हा को बनाया गया है। इसके लिए सुनील कुमार सिन्हा ने रेल मंत्री के प्रति बहुत बहुत आभार जताया है। उन्होंने कहा कि डीयूआरसीसी सदस्य के रूप में वे मंडल स्तरीय रेलवे की बैठक में क्षेत्र की विभिन्न रेल समस्याओं को उठा कर उसका समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। क्षेत्र की रेल समस्याओं को लेकर वे रेलवे के बड़े अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिससे यहां के लोगों को बेहतर रेल सुविधा मिल सके। डीआरयूसीसी सदस्य मनोनीत होने पर सुनील कुमार सिन्हा को दयानंद सिन्हा, अमित सिन्हा, सौरभ सिंह, शेषनाथ यादव, सिद्धार्थ कुमार, तारक राय, श्याम टिंबरेवाल, शिवशंकर पासवान, शिव कुमार , मोहम्मद सुल्तान, उमेश तिवारी, गुड्ड...