जमुई, जुलाई 21 -- झाझा, नगर संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर प्रो केदार कुमार मंडल ने पूमरे दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी को रविवार की देर शाम झाझा रेलवे स्टेशन पर झाझा एवं आसपास की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा है।झाझा में रेलवे की बेकार पड़ी भूमि का उचित उपयोग करने की मांग को रखा। समर्पित आवेदन में उन्होंने लिखा है कि यदि रेलवे की अनुपयोगी पड़ी भूमि का समुचित उपयोग किया जाए तो इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। समर्पित मांगों में झाझा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल करने, रेलवे की झाझा में भूमि पर रेल पहिया फैक्ट्री, कोच फैक्ट्री, कोच मटेनेंस और रेल से जुड़े अन्य प्रशिक्षण केंद्र खोलना, रेलवे के नए ओवरब्रिज का विस्तार एवं जल्द पूरा करने, प्लेटफार्म पर लिफ्ट बनाए जाने ताकि वृद्ध बीमार और दिव्यांग को आसानी हो, झाझ...