बदायूं, अक्टूबर 1 -- एंजल ब्रोकिंग पर बने डीमैट अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने एडीएसएल कंपनी के 500 शेयर बिना किसी सहमति के दूसरे व्यक्ति के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी नारायणगंज के रहने वाले पुलकित सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी जसप्रीत कौर का एंजल ब्रोकिंग डीमैट अकाउंट है। पुलकित ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने बिना किसी अनुमति के उनके अकाउंट से 500 एडीएसएल कंपनी के शेयर ट्रांसफर कर दिए। ट्रांसफर किसी अन्य कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से किए गए। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाने ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है...