एटा, दिसम्बर 9 -- डीमेट खाता खुलवाने के नाम पर साइबर अपराधी ने लाखों रुपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले में पीड़ित ने शिकायत की। पीड़ित ने साइबर अपराधी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के गांव जिनावली निवासी प्रवेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल पर कॉल आई। साइबर अपराधी ने डीमेट खाता खुलवाने के लिए कहा। पीड़ित से जरूरी दस्तावेज मांगे और डीमेट खाता खुलवा लिया। खाता खुलवाकर पीड़ित के खाते से 22 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने रूपये वापस मांगे। आरोपी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि साइबर अपराधी ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से जाकर शिकायत की। मामले में जांच की गई। जांच के बाद मामले में साइबर थाना में रिपोर्ट दर्...