देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। दून डिफेंस ड्रीमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिओम चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने भाग लेकर 150 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का उद्देश्य "रक्तदान - महादान" के संदेश को समाज तक पहुँचाना था। चिकित्सकों की अनुभवी टीम की देखरेख में रक्तदान की पूरी प्रक्रिया सुरक्षित रूप से संपन्न कराई गई। इस दौरान हरिओम चौधरी ने कहा कि युवा केवल भावी सैनिक ही नहीं, बल्कि मानवता और देशभक्ति के सच्चे रक्षक भी हैं। उन्होंने छात्रों के उत्साह को अपने जन्मदिवस का सबसे बड़ा उपहार बताया।सह-संस्थापक अंकिता तनेजा ने कहा कि दून डिफेंस ड्रीमर युवा पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करने के साथ-साथ उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी प्रेरित करत...