नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर निवेशकों के लिए आज खास रहेंगे, क्योंकि आज कंपनी का स्टॉक अपने डीमर्जर से पहले अंतिम बार एक संयुक्त इकाई के रूप में ट्रेड करेगा। मंगलवार, 14 अक्टूबर को इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, जिन निवेशकों के पास सोमवार के दिन बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर उनके डिमैट खाते में मौजूद होंगे, केवल वही निवेशक इस डीमर्जर योजना के लाभ के पात्र होंगे।एक शेयर पर एक शेयर का हक इस योजना के तहत योग्य निवेशकों को टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) व्यवसाय से बने नए उपक्रम में एक शेयर के बदले एक शेयर मिलेगा। मौजूदा शेयरों का फेस वैल्यू Rs.2 प्रति शेयर रहेगा। कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि यह विभाजन योजना 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है।शेयर मूल्य में समायोजन और नई कंपनियों के...