नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बढ़त दर्ज की गई है और यह Rs.723.75 से Rs.724.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 1 अक्टूबर को शेयर का भाव 4.83% उछलकर Rs.713.05 तक पहुंच गया था, जिसका मुख्य कारण डीमर्जर की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा थी। 2 अक्टूबर को बाजार छुट्टी के बाद, 3 अक्टूबर को शेयर ने फिर से लगभग 3% की बढ़त दर्ज की और Rs.739.55 के स्तर को छुआ।उछाल के पीछे का प्रमुख कारण इस उछाल के पीछे का प्रमुख कारण 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुआ डीमर्जर है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तिथि तक टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले निवेशकों को हर एक शेयर के बदले नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी (TMLCV) का एक शेयर मिलेगा। नई कमर्शियल व्हीकल इकाई के नवंबर में अलग से लिस्ट होने की उम्मीद है। इस डीमर्जर का मतलब है कि ...