सुल्तानपुर, जनवरी 29 -- गोसाईगंज। सोमवार रात को डीबी पैनल में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के चलते चीनी मिल ठप पड़ गई। खराबी को दूर कर मंगलवार को मिल संचालित हुई। चीनी मिल में आई खराबी के चलते सोमवार रात को गन्ना किसान परेशान हुए। देर शाम से ही मिल में खराबी आनी चालू हो गई थी। जिससे चीनी मिल रुक-रुक कर चलती रही। मध्यरात्रि को डीबी पैनल में फाल्ट आ जाने के कारण गन्ना पेराई का कार्य ठप पड़ गया। खराबी को दूर कर मंगलवार दोपहर को मिल संचालित की गई। गन्ना किसानो का कहना था कि मिल में रात बारह बजे खराबी आई थी जोकि मंगलवार दोपहर बारह बजे ठीक हुई। वहीं इस संबंध में प्रधान प्रबंधक-जिला गन्ना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बताया कि मिल रात तीन बजे इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के चलते बंद पड़ी थी। जिसको 2 घंटे में ठीक कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...