देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे नौनिहालों को प्रदेश सरकार ने डीबीटी के माध्यम से नामांकित छात्रों के अविभावकों के खाते में ड्रेस, जूता, मोजा, बेल्ट आदि के लिए उनके खाते में 12 सौ रुपये भेजा है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 1,01977 छात्र-छात्राओं के अविभावकों के खाते में 11 करोड़ 66 लाख 20 हजार 8 सौ रुपये आ गए हैं, जबकि कुछ तकनीकी खामियों के चलते 76, 752 छात्र-छात्राओं कि अभिभावकों के खाते में डीबीटी की धनराशि नहीं पहुंच सकी है। जिससे इन छात्र-छात्राओं के अभिभावक मायूस हैं। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट कुल 2121 विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 1,78, 729 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम स...