औरंगाबाद, जनवरी 24 -- कुटुंबा प्रखंड में डीबीटी डाटा में पाई गई गंभीर त्रुटियों को लेकर बीईओ ने सख्त निर्देश जारी किया है। बताया गया कि लाभुक छात्र छात्राओं को राशि डीबीटी के माध्यम से ही हस्तांतरित की जानी है। प्रखंड अंतर्गत एंट्री किए गए 4560 छात्रों के डाटा में से केवल 776 छात्रों का डाटा सही पाया गया है, जबकि शेष 3784 छात्रों के डाटा में विभिन्न प्रकार की त्रुटियां सामने आई हैं। इस स्थिति पर जिला स्थापना की बैठक में असंतोष व्यक्त किया गया। इसके बाद सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि सूची में अंकित अपने अपने विद्यालय के छात्रों के डाटा में हुई त्रुटियों का सुधार कर दो दिनों के भीतर प्रमाण पत्र बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया गया कि डीबीटी के माध्यम से राशि नहीं म...