सहरसा, अगस्त 11 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत पेंशनधारियों को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से माह जुलाई की पेंशन राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण और पेंशन राशि के एक साथ अंतरण ने जिले के 2.34 लाख से अधिक लाभुकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जिले में कुल 1035 स्थलों जिनमें स्थानीय विकास भवन, सभी प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय कार्यालय एवं चयनित पंचायत भवन शामिल थे पर आज एक साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। । इन स्थलों पर लाभुक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने की। उन्होंने लाभुकों को पेंशन में वृद्धि पर बधाई दी और राशि...