बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमकि व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दी जाने वाली डीबीटी राशि का अब शासन सर्वें कराएगा। बच्चों के अभिभावकों के खातों में यह राशि गई है या नहीं और टीम घर-घर जाकर यह पता करेगी अभिभावकों ने बच्चों को राशि से सामग्री दिलाई है या नहीं। जिले के सभी ब्लॉकों में टीम द्वारा सर्वें कराया जाएगा। यदि किसी अभिभावक ने राशि नहीं दिलाई होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, जूते-मौजे, स्वेटर, बैग व स्टेशनरी खरीदने को शासन से राशि दी जाती है। एक बच्चे को 1200-1200 रुपये मिल रहे हैं और इस वर्ष के पैसे लगभग सभी बच्चों को मिल चुके हैं। यह पैसा सीधा अभिभावकों के खातों में जाता है और वह सामग्री दिलाते हैं। मगर कुछ अभिभावक इस पैसे को अपने यूज में ले रहे हैं। शासन...