समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- विभूतिपुर। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय स्थानीय डीबीकेएन कालेज नरहन में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डा. आदित्य चंद्र झा ने की। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शशि शेखर द्विवेदी की देखरेख में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों, शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संगोष्ठी तथा सफाई कार्यक्रम था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा जेपी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। महाविद्यालय छात्र-छात्राओं में सोनू, अंशिका आदि ने जेपी को राष्ट्र से जोड़ते हुए महान देशभक्त कहा। बीएड विभागाध...