इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 7 नवंबर को मतदान कराया गया था।इसके बाद अब 12 नवंबर को प्रस्तावित मतदान नहीं कराए जाने का निर्णय लिया गया है। अब 12 नवंबर को कोई मतदान नहीं होगा। यह जानकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेम शंकर शर्मा एडवोकेट ने दी है इस निर्णय की जानकारी देते हुए प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि बार की प्रतिष्ठा और गरिमा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है । इसके साथ चुनाव कराने से संबंधित कोई कागजात भी उन्हें अभी तक नहीं मिले हैं ऐसे में अब चुनाव नहीं कराए जाएंगे । जनमत के निर्णय को ध्यान में रखा जा रहा है। डीबीए के चुनाव को लेकर एक सप्ताह तक काफी गहमागहमी का माहौल रहा। पहले एल्डर कमेटी का अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शांति स्वरूप पाठक को बनाया गया था।फिर उनके ...