इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गहमा गहमी बढ़ गई है। इस मामले में दो पक्ष सीधे-सीधे आमने-सामने आ गए है। एक पक्ष की ओर से 7 नवंबर को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराए जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए कचहरी में टेंट भी लगवा दिया गया है। इसके विपरीत दूसरे पक्ष का कहना है कि मतदान 12 नवंबर को कराया जाएगा क्योकि 7 नवम्बर को मतदान कराने में अब देर हो चुकी है। डीबीए के चुनाव को लेकर पिछली चार-पांच दिनों से गहमा गहमी की स्थिति चल रही है। इसमें दो पक्ष आमने-सामने है। पहले एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष शांति स्वरूप पाठक को बनाया गया था। बाद में जिला बार एसोसिएशन ने बार काउंसिल के निर्देश पर प्रेम शंकर शर्मा को एल्डर्स कमेटी का अध्यक्ष बनाया लेकिन शांति स्वरूप पाठक का कहना है कि वे एल्डर्स कम...