देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। कॉलेज प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए साफ किया कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन और पुलिस को पहले ही अवगत करा दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 सितम्बर को प्रवेश की अंतिम तिथि होगी। इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री और प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू होगा, जो 24 सितम्बर तक चलेगा। 24 सितम्बर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। 25 सितम्बर को छात्र प्रतिनिधि आमसभा आयोजित की जाएगी। 26 सितम्बर को उम्मीदवारों को परिचय पत्र प्रदान करने की अंतिम तिथि रहेगी। इसके बाद 27 सितम्बर को मतदान और मतगणना होगी। क...