जमशेदपुर, मई 7 -- डीबीएमएस स्कूल कदमा में कथित तौर पर छात्रों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि मंगलवार को कक्षा 8 डी के कई बच्चों की आस्था को स्कूल की शिक्षिका ने ठेस पहुंचाई। इस घटना को लेकर छात्र के अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधन को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। इस मामले में शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक ने उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अलावा कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तक भी हुई है। इधर, आजसू पार्टी ने भी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की निंदा की है और शिक्षिका पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस ब...