जमशेदपुर, मई 7 -- जमशेदपुर। कदमा स्थित डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में कथित तौर पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि मंगलवार को कक्षा 8-डी के कई बच्चों की धार्मिक आस्था को स्कूल की शिक्षिका ने ठेस पहुंचाई। इस घटना को लेकर छात्र के अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधन को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर आपत्ति जताई थी। बुधवार को इस घटना के खिलाफ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सनातन उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर पहुंचकर विरोध जताया। उन्होंने शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की और स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी। शिक्षिका द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।इस मामले में "शिक्षा सत्याग्रह" के संस्थापक अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र सौंप...