जमशेदपुर, अगस्त 30 -- डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में "द मिस्ट्री बुक" थीम पर बैटल ऑफ़ द बुक वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें किसी एक पुस्तक के लिए पक्ष और विपक्ष के रूप में चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में मच संचालन सौमिनी दास और तृषा सरकार के द्वारा किया गया।प्रत्येक प्रतिभागी को विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत करने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया।छात्रों द्वारा दृष्टिकोण एवं अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया।सत्र का संचालन सुचारू परिवर्तन और समय प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।निर्णायक मंडल में शिक्षिका डॉ मीनाक्षी चौधरी, स्टूडेंट प्रेसिडेंट एलिजा समड स्टूडेंट सेक्रेटरी रीमा राय शामिल रहीं। मुख्य अतिथि डा. सुजाता मित्र के मार्गदर्शन में पिछले 4 महीना में चार बार बैटल ऑफ़ बुक्स कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज लाइब्रेरी में किया गया और इससे छ...