जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- डीबीएमएस कॉलेज कदमा के छात्रों ने शैक्षणिक एवं दर्शनीय यात्रा के लिए दार्जिलिंग की यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को कक्षा- कक्ष के वातावरण से परे वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करना और उन्हें प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना था। यह भ्रमण 6 दिवसीय था। छात्रों ने मिरिक झील , गोपाल धारा, टाइगर हिल, कंचन जंघा बतासिया लूप, चिड़िया घर, चाय बगान, माउंटेनियरिंग हिल और तेनजिंग हिल का दर्शन किए। इस यात्रा में छात्रों के साथ शिक्षक और कर्मचारी भी गए थे ताकि छात्रों की सुरक्षा और मार्गदर्शन हो सके। प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता ने कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएं छात्रों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है, इससे न केवल ज्ञान की वृद्धि होती है बल्कि उनके टीम वर्क और नेतृत्व जैसे कौशल भी विकसित ह...