जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर में 22 से 24 सितम्बर तक राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम थी - बी दि चेंज जिसके तहत कॉलेज में विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, नागरिक बोध और सेवा भावना का विकास करना रहा। साक्षरता जागरूकता अभियान के पहले दिन साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बीएड के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने इंटर्नशिप स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर साक्षरता सर्वेक्षण किया और लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। साथ ही महाविद्यालय में साक्षरता जागरूकता पर डॉक्यूमेरी भी दिखाई गई। इस दौरान शिक्षार्थियों ने यह जाना कि समाज में...