जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती तथा एनएसएस इकाई एक परिचय कार्यक्रम" का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।महाविद्यालय परिसर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती तथा एनएसएस इकाई एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलू कुमारी और परिमल पाल ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की शुरुआत पूजा कुमारी द्वारा प्रेरणादायक हिंदी भाषण से हुई, जिसके बाद नेहा कुमारी ने अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत सृष्टि कुमारी और मुस्कान कुमारी द्वारा महान व्यक्तित्व पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने सराहा।इसके बाद रूपा कुमारी...