जमशेदपुर, अगस्त 2 -- डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान और वाणिज्य विभाग की ओर से साईकॉम फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों की प्रतिभा, नवाचार और रचनात्मकता की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना गीत से हुई। मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने छात्रों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फेस्ट में शहर के 19 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 510 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताएं विशेष रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गईं। मेजबान डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल ने कुल 8 प्रतियोगिताएं कराईं। इनमें नुक्कड़ नाटक, नवोन्मेष प्रयोगशाला, डिजिटल डॉक्युमेंट निर्माण, विज्ञान व्यंग्य मंचन, विज्ञापन सृजन, रैंप वॉक, न...