मोतिहारी, जून 9 -- रामगढ़वा(पूर्वी चंपारण), एक संवाददाता। नौकरी के नाम पर युवक युवतियों से फर्जी कंपनी डीबीआर के माध्यम से ठगी करने मास्टर माइंड 25 हजार के इनामी एनामुल अंसारी उर्फ एनामुल हक के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। रविवार को एनामुल अंसारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला गांव स्थित घर पर रक्सौल पुलिस ने रामगढ़वा पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया है। न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाने के दौरान पुलिस ने डुग़डुगी बजायी व माइकिंग भी की। साथ ही एनामुल अंसारी को एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण करने को कहा गया। एक सप्ताह के भीतर वह सरेंडर नहीं करता है तो उसकी संपति जप्त कर घर की कुर्की की जाएगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 25 हजार रुपए का ईनामी और फरार चल रहे डीबीआर के मास्टरमाइंड इनामुल हक के विरुद्ध इश्तेहार चस्पाया गया है। सरे...