मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीबीआर नेटवर्किंग कंपनी में लड़कियों के यौन उत्पीड़ण व जॉब के नाम पर ठगी के मामले में निदेशक मनीष सिन्हा के गोपालगंज स्थित आवास की कुर्की जब्ती की जाएगी। अहियापुर थाने की पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्की का वारंट कोर्ट से लिया है। गोपालगंज में नगर थाना के करिया मोहल्ला स्थित मनीष के घर की कुर्की के लिए अहियापुर थाने की पुलिस टीम वारंट लेकर जाएगी। मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सारे सामान के साथ घर की खिड़की व दरवाजे तक उखाड़कर पुलिस जब्त करेगी। बीते आठ मार्च को अहियापुर पुलिस ने ढोल पीटकर मनीष के घर पर चिपकाया इश्तेहार था। साथ ही आत्मसमर्पण कराने के लिए एक माह का समय दिया था। एक माह की समय सीमा समाप्त होने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बीते साल कोर्ट के आदेश के बाद अहियापु...