मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेटवर्किंग कंपनी डीबीआर के फरार निदेशक मनीष सिन्हा के गोपालगंज के कररिया स्थित घर पर अहियापुर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया। ढोल पीटकर इश्तेहार चिपकाने के साथ पुलिस ने चेतावनी दी है कि एक माह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। मनीष के नाम का इश्तेहार लेकर आईओ जीतेंद्र महतो सुबह में ही गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज नगर थाने की पुलिस के सहयोग से फरार मनीष के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। डीबीआर निदेशक मनीष सिन्हा पर आरोप है कि कंपनी में नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवक युवतियों से रुपये की ठगी की। नौकरी के लिए डीबीआर में आई लड़कियों से यौन शोषण का भी आरोप है। सारण की किशोरी के कोर्ट परिवाद के आधार पर दो जून 2024 को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी...