मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीबीआर नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी के नाम पर यौन शोषण और रुपये ठगी के मामले में फरार चल रहे मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिन्हा के गोपालगंज स्थित घर पर अहियापुर की पुलिस बैंड बजाकर इश्तेहार चिपकाएगी। मामले में सीजेएम कोर्ट से फरार चल रहे मनीष सिन्हा के नाम का इश्तेहार जारी हुआ है। आईओ जीतेंद्र महतो ने इश्तेहार प्राप्त कर लिया है। वह अभी छुट्टी पर हैं, लौटते ही इश्तेहार लेकर गोपालगंज नगर थाना जाएंगे। डीबीआर मामले में सेंटर मैनेजर तिलक सिंह और अजय कुमार अभी जेल में बंद हैं। दोनों पर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है, जिसमें अभियोजन की ओर से साक्ष्य पेश किया जा रहा है। अब तक पांच लोगों की गवाही दर्ज कराई गई है। गवाही के बाद पुलिस गवाहों व पीड़ितों के बयान का वीडियो पेश करेगी। इसके अलावा डीबीआर में नौक...