मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेटवर्किंग कंपनी डीबीआर में नौकरी के नाम पर यौन उत्पीड़न की शिकार सारण की पीड़िता गुरुवार को अहियापुर थाने पहुंची। पीड़िता ने थानेदार रोहन कुमार और आईओ जीतेंद्र महतो से मिलकर मामले में चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस ने उसे बताया कि डीबीआर के निदेशक मनीष सिन्हा के नाम पर कोर्ट से इश्तेहार लिया गया है। गोपालगंज में उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने के लिए आईओ शीघ्र जाएंगे। आईओ ने पीड़िता को याद दिलाया कि मामले में उसने अपने मोबाइल से कई वीडियो साक्ष्य के तौर पर दिया था। इसमें डीबीआर में नौकरी के लिए गए युवक-युवतियों के साथ मारपीट व अन्य कई तरह से प्रताड़ित किए जाने का वीडियो था। यह मोबाइल जरूरत पड़ने पर कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर पेश किया जाएगा। इसी शर्त पर पीड़िता ने अहियापुर थाने से उ...