हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में शनिवार को आशीर्वचन कार्यक्रम में बीफार्मा, एमफार्मा और डीफार्मा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे गए। विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि डीफार्मा में योगेश कुमार जोशी तथा सूर्यांश, बीफार्मा में प्रियांशु राजपूत, युवराज सिंह, एमफार्मा फर्मकोलोजी में रितेश कुमार, एमफार्मा फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री में शिवम शर्मा, एमफार्मा फर्मास्युटिक्स में अनुज कुमार तथा सूरज कुमार को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. हेमलता ने कहा कि विव में छात्रों को स्वामी श्रद्धानंद की मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...