चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में टीआरटी कार्य और प्वाइंट्स डीप स्क्रीनिंग कार्य को लेकर पिछले जुलाई माह से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को लिए जा रहे मेगा ब्लॉक के अंतर्गत शनिवार को मनोहरपुर पुलिया से लेकर जराईकेला तक कार्य शुरू किया गया है। आज इस कार्य के लिए मनोहरपुर में 12.15 बजे से टीआरटी कार्य और प्वाइंट्स डीप स्क्रीनिंग कार्य शुरू किया गया हुआ। टीआरटी मशीन से जहां पटरियों का स्लीपर और गिट्टी बदला गया वहीं टी 28 मशीन से प्वाइंट डीप स्क्रीनिंग कार्य किया गया। आज इंजीनियरिंग विभाग, मनोहरपुर के एस एंड टी विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग सहित तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्य शुरू किया गया है। दूसरी और आदित्यपुर ग़महरिया राय खंड में टीआरटी कार्य।की लेकर हावड़ा कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस, टाटा इतवार...