गिरडीह, मई 13 -- देवरी। देवरी के घसकरीडीह पंचायत अन्तर्गत बुढ़ियासारे गांव में उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर की गई डीप बोरिंग कॉलेप्स हो गई है। इससे ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा समेत पेयजल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेप्स बोरिंग को समय पर सुदृढ़ नहीं किया गया तो गांव के आमलोगों समेत पशु पक्षियों के समक्ष भी पेयजल के लिए हाहाकार मच सकता है। इस संबंध में बुढ़ियासारे गांव के जैकब हांसदा, सिलास हांसदा, तोबियस हांसदा, जोसेफ हेंब्रोम, अल्फांस हांसदा, पतरस हेंब्रोम, एरिक हेंब्रोम, फ्रांसिस हेंब्रोम तथा प्रेम प्रकाश हेंब्रोम आदि ने बताया कि चौकी-चरकापथल पहाड़ी की तलहटी में अवस्थित इस गांव में पानी की भारी किल्लत थी। जिसके कारण लोगों को पेयजल व फसलों की सिंचाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। परेशानी को देखते हुए गिरिडीह के पूर...