गुमला, जून 12 -- जारी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मेराल गांव निवासी महिला किसान फिरमा बाखला से साइबर ठगों ने डीप बोरिंग के नाम पर Rs.25हजार की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने जारी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत फिरमा बाखला ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। जिसने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा बताया और कहा कि उसके नाम से डीप बोरिंग की स्वीकृति हुई है। रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 6,500 रुपये मांगे गए और एक बैंक खाता नंबर भेजा गया। फिरमा ने उस खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। कुछ देर बाद दोबारा कॉल आया और 18,500 रुपये जीएसटी टैक्स के नाम पर मांगे गए। जिसे फिरमा ने भेज दिया। इसके थोड़ी देर बाद फिर कॉल आया और 1,000 रुपये गाड़ी में डीजल भरवाने के नाम पर मांगे गए। इस बार फिरमा को शक हुआ और उन्होंने आगे पैसा देने से ...