नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- - भीड़ बढ़ने के कारण ये फैसला सरकार ने लिया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों पर भीड़ बढ़ने के कारण बांग्लादेश को दी जा रही ट्रांसशिपमेंट यानी पारगमन सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने बुधवार साप्ताहिक प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा के कारण पिछले कुछ समय से हमारे हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर काफी भीड़भाड़ हो रही थी। लॉजिस्टिक्स में देरी और उच्च लागत के कारण हमारे अपने निर्यात में बाधा आ रही थी और उसमें बैकलॉग भी बन रहे थे। इसलिए भारत सरकार ने 8 अप्रैल को ये आदेश जारी किया। प्रवक्ता नो स्पष्ट किया कि इन उपायों से भारतीय क्षेत्र से होकर नेपाल या भूटान को बांग्लादेश से होने ...