हापुड़, अक्टूबर 24 -- इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का विस्तार पहले की अपेक्षा और आगे कर दिया गया है। डीपी घाट से करीब तीन किलोमीटर आगे तक मेला क्षेत्र फैला दिया गया है। श्रद्धालुओं को अब पार्किंग स्थल से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर गंगा स्नान के लिए पहुंचना होगा। चारों ओर फैले रेतीले मैदान में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तंबू लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक बढऩे लगी है। प्रशासनिक तैयारियों के तहत मेला क्षेत्र में एनडीआरएफ और पीएसी की टुकडिय़ां पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती लगातार बढ़ाई जा रही है। विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को बुलाया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जा सके। मेला स्थल पर एनडीआरएफ टीम ने गंगा घाटों पर रेस्क्यू डेमो ...