लखीसराय, अक्टूबर 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को प्रभारी की डॉ उमेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में जिले के सभी नवनियुक्त सीएचओ के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रभारी सीएस ने सभी नवचयनित सीएचओ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को शुभकामनाएं देते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के बारे बताया। उसके बाद डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मरीज को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि जब से जिला में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गयी है तब से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुवि...