बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- अनूपशहर। डीपीबीएस कालेज में जिला सेवायोजन विभाग एवं महाविद्यालय के स्किल्स डेवलपमेंट व जॉब प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला 2025 का भव्य आयोजन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को विधायक संजय शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। बुधवार को डीपीबीएस कालेज में रोजगार मेला का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विधायक संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि युवाओं को परिश्रम, अनुशासन और सतत सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह ने विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं, कौशल विकास और करियर निर्माण पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता की और 1300 पदों की भर्ती हेतु विद्यार्थियों को साक्षात्कार व...