बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बुधवार को डीपीबीएस डिग्री कालेज में भाजपा के विधान सभा संयोजक अभय गर्ग के निर्देशन में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव 13 व 14 दिसम्बर को कालेज परिसर में होंगी। इस खेल महोत्सव में शिवाली, बिरौली, जहांगीराबाद, अनूपशहर, औरंगाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले कालेज के विद्यार्थियों के बीच बालक एवं बालिका विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने के साथ राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना है। खेल का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी के निर्देशन में किया जाएगा। आयोजन में लगभग 1000 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बै...