बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- अनूपशहर। डीपीबीएस कालेज में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने आह्वान किया। डीपीबीएस कालेज में भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. जी के सिंह ने भारतीय संविधान के महत्व, उसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता तथा भारतीय आदर्शों की चर्चा की उन्होंने संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने तथा उनमें आस्था रखने का आह्वान किया। प्रो. यूके झा ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संविधान सभा ने भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसमें प्रारूप समिति का विशेष स्थान रहा। जिसके अध्यक्ष डा. भीमराव अंबेडकर थे। उन...