बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- डीपीबीएस कॉलेज में एक्टिविटी क्लब एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। सोमवार को डीपीबीएस कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण समाज की प्रकृति की आधारशिला है। मिशन शक्ति जैसे आयोजन युवाओं में संवेदनशीलता और जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण निभाते हैं। कामिनी अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम उन्हें और अधिक मजबूत बनाते हैं तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संबल प्रदान करते हैं। डा. सोहन ने कहां की नारी शक्ति का सम्मान और सुरक्षा तभी संभव है जब समाज में मानसिकता का परिवर्तन हो। डा. आलोक तिवारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक जन आंदोलन रूपी पहल है जो हर महिला को आत्मविश्वास और स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करती है। कार्यक्रम...