बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- सोमवार को डीपीबीएस कालेज में माइकल फराडे का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर दीक्षित कुमार और साहिल चौधरी ने अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। दीक्षित कुमार ने फराडे के बारे में बताया कि उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने विद्युत चुंबकत्व और विद्युत रसायन के क्षेत्र में अपने शोध से आधुनिक विज्ञान की नींव रखी। साहिल चौधरी ने कहा कि फराडे का जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है, जो आज के युवाओं को प्रेरणा देता है। यजुवेंद्र कुमार ने उनके कार्यों को आधुनिक तकनीक और अनुसंधान की आधारशिला बताते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संबंधी एक क्विज प्रतियोग...