बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- डीपीबीएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीपीबीएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस प्राचार्य प्रो. जी के सिंह के निर्देशन में आयोजित किया। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छात्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि स्वयं को निरंतर विकसित करने का संकल्प है, उन्होंने छात्रों को नवोन्मेषी सोच, कर्मनिष्ठा और मानव मूल्यों के साथ एक संवेदनशील, सक्षम एवं उदार शिक्षक बनने की प्रेरणा दी। डॉ. भुवनेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य केवल डिग्री पाना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का निर्माण है। प्रवक्ता सचिन कुमार ने बदलती तकनीक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए तकनीकी नवाचार के साथ कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। प्रवक्ता गुरुदत्त शर्मा ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही...