बुलंदशहर, जनवरी 24 -- डीपीबीएस कालेज में पर्यावरण परिवर्तन और सतत विकास मानव एवं पृथ्वी ग्रह के लिए शांति और समृद्धि विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पंन हुई। डीपीबीएस कालेज में आयोजित संगोष्ठी में जेपी विश्वविद्यालय के डा. नितिन शर्मा ने 5 पी पीपल, प्लेनेट, प्रोस्पेक्टस, पीस एवं पार्टनरशिप विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अब समय कार्य करने का है। शैक्षिक जागरूकता से ही सतत विकास संभव है। जेपी विश्वविद्यालय के डीन डा. निशांत श्रीवास्तव ने पर्यावरण समस्याओं को उत्पन्न करने के लिए कंप्यूटिंग एवं इंटरनेट को भी एक बड़ा कारक माना है, उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता इन समस्याओं का खोज करने में सक्षम है। श्री राम कालेज आफ कामर्स दिल्ली के डा. मयंक गोयल ने पर्यावरण शुद्धता पर बल देते हुए कहा कि औपचारिक शिक्षा द्वारा नागरिकों को जागर...