बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- डीपीबीएस कॉलेज में नवनिर्मित प्रेक्षागृह एवं लिफ्ट का उद्घाटन कुलाधिपति मनोज गौड़ ने फीता काटकर किया। शनिवार को डीपीबीएस कॉलेज में जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के कुलाधिपति मनोज गौड़ ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं पिता जयप्रकाश गौड़ की कृपा से उन्हें अनूपशहर से सदैव विशेष लगाव रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कालेज में स्थापित शूटिंग रेंज का भी निरीक्षण किया तथा स्वयं भी शूटिंग की। जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय अग्रवाल ने नवनिर्मित भवन एवं प्रेक्षागृह के निर्माण की विशेषताएं बताते हुए इसे कालेज संरक्षक जेपी गौड़ के शिक्षा के प्रति लगाव एवं समर्पण का प्रतिफल बताया। कुलपति प्रो राजीव सक्सेना ने प्रेक्षागृह के निर्माण को क्षेत्र के लिए विशेष उपलब्धि बताया। प्राचार्य प्रो. गिर...